कलमाड़ी ने आईएएएफ परिषद की सदस्यता गंवायी

नयी दिल्ली : घोटाले के दागी सुरेश कलमाड़ी का किसी भी खेल इकाई से संबंध आज खत्म हो गया जब अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की परिषद की सदस्यता उन्होंने गंवा दी. कलमाड़ी को इस महीने की शुरुआत में पुणे में एशियाई एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में कतर के दहलान अल हमाद ने हराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 5:08 PM

नयी दिल्ली : घोटाले के दागी सुरेश कलमाड़ी का किसी भी खेल इकाई से संबंध आज खत्म हो गया जब अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की परिषद की सदस्यता उन्होंने गंवा दी.

कलमाड़ी को इस महीने की शुरुआत में पुणे में एशियाई एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में कतर के दहलान अल हमाद ने हराया था. इसके साथ ही अब उनकी आईएएएफ परिषद की सदस्यता चली गई.

आईएएएफ ने अब एएए के सीनियर उपाध्यक्ष और चीनी एथलेटिक्स संघ के महासचिव डू झाओकेइ को एशिया से परिषद का सदस्य बनाया है.महासंघ की वेबसाइट पर अब कलमाड़ी का नाम नहीं है. उनकी जगह झाओकेइ का नाम है.सात और आठ अगस्त को मास्को में आईएएएफ का सम्मेलन होना है. इसके बाद 10 से 18 अगस्त तक मास्को में ही विश्व चैंपियनशिप होगी.

Next Article

Exit mobile version