जालंधर: जालंधर के बस्ती पीरदाद इलाके में आज सुबह एक महिला ने अपने पति के लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है.सहायक पुलिस आयुक्त :पश्चिम: रविंदर पाल सिंह संधू ने आज यहां बताया कि पुलिस को आज सुबह महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. मरने वाली महिला की पहचान हरिवंदर कौर के रुप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पूछताछ के बाद पुलिस ने कौर के पति परमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह लुधियाना में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. उन पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.संधू ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिंह का किसी महिला के साथ संबंध थे, जिसके कारण कौर ने उनकी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली.