नीति आयोग में भी होगी ‘टीम इंडिया’
नयी दिल्ली: नवगठित नीति आयोग एक ऐसा बौद्धिक संस्थान होगा जिसमें राज्यों व केंद्र से प्रतिनिधि व विशेष शामिल होंगे. इसमें विशेष ‘टीम इंडिया’ सहित कई विशेष प्रकोष्ठ भी होंगे. यह सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, नीतियों व परियोजाओं के संबंध में उपाय सुझाएगा. आधिकारिक बयान के अनुसार,‘यह केंद्र व राज्य सरकारों को […]
नयी दिल्ली: नवगठित नीति आयोग एक ऐसा बौद्धिक संस्थान होगा जिसमें राज्यों व केंद्र से प्रतिनिधि व विशेष शामिल होंगे. इसमें विशेष ‘टीम इंडिया’ सहित कई विशेष प्रकोष्ठ भी होंगे.
यह सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, नीतियों व परियोजाओं के संबंध में उपाय सुझाएगा. आधिकारिक बयान के अनुसार,‘यह केंद्र व राज्य सरकारों को उपाय सुझाएगा लेकिन फैसला करने व कार्यान्वयन की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की होगी.
’ बयान के अनुसार नीति आयोग केंद्रीय मंत्रलयों व राज्य सरकारों के बीच सहयोग, परामर्श व समन्वय से काम करेगा.नीति आयोग में अनेक विशेष प्रकोष्ठ या शाखाएं होंगी जिनमें अनुसंधान, परामर्श तथा टीम इंडिया शामिल होंगे.