दुर्गा शक्‍ति मामला:राजनाथ ने साधा पीएम पर निशाना

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल के निलंबन पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पत्र का इंतजार किये बगैर कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, पत्र की कोई जरुरत नहीं थी. उन्हें यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 10:56 PM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी दुर्गा नागपाल के निलंबन पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पत्र का इंतजार किये बगैर कार्रवाई करनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा, पत्र की कोई जरुरत नहीं थी. उन्हें यह (प्रधानमंत्री से) मौखिक रुप से कहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पत्र का इंतजार किये बगैर कार्रवाई कर सकते थे.

उनसे संवाददाताओं ने सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र के बारे में पूछा था. सोनिया ने पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि निलंबित अधिकारी दुर्गा के साथ अनुचित व्यवहार नहीं हो.

इससे पहले, भाजपा नेता ने अपने आवास पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए दुर्गा का निलंबन तुरंत वापस लेने की मांग की और दावा किया कि दुर्गा के खिलाफ कार्रवाई से ईमानदार अधिकारियों का मनोबल गिरा है.

Next Article

Exit mobile version