ओड़िशा में 523 मरीजों में मिले डेंगू के लक्षण
कटक: ओड़िशा में करीब 523 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राउत ने रोग की स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्हें बताया गया कि राज्य भर से 2,321 लोगों के रक्त नमूने लिए गए थे जिनमें से कम से कम 523 […]
कटक: ओड़िशा में करीब 523 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राउत ने रोग की स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की.
बैठक में उन्हें बताया गया कि राज्य भर से 2,321 लोगों के रक्त नमूने लिए गए थे जिनमें से कम से कम 523 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले.अधिकारियों ने बताया कि उनमें से अधिक मरीज कटक शहर से हैं.
उन्होंने बताया कि 99 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 177 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है.