तमिलनाडु के 20 मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में लिया
रामेश्वरम: श्रीलंकाई नौसैनिकों ने तमिलनाडु के 20 मछुआरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पांच नौकाएं जब्त कर ली.मत्स्यपालन विभाग को यहां मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर श्रीलंकाई जल क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयललिता […]
रामेश्वरम: श्रीलंकाई नौसैनिकों ने तमिलनाडु के 20 मछुआरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पांच नौकाएं जब्त कर ली.मत्स्यपालन विभाग को यहां मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर श्रीलंकाई जल क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध किया था कि वह श्रीलंकाई उच्चायुक्त को तलब करें और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी पर सख्त विरोध दर्ज कराए.