कांग्रेस के वोट आम आदमी पार्टी की तरफ चले गये :स्वामी

अहमदाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी एक्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गयी है और ऐसे में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि कांग्रेस के वोट अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चले गये. स्वामी ने गुजरात के अंकलेश्वर में कहा, ‘‘कई स्थानीय कारण हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 11:07 PM

अहमदाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी एक्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गयी है और ऐसे में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि कांग्रेस के वोट अरविंद केजरीवाल की पार्टी को चले गये.

स्वामी ने गुजरात के अंकलेश्वर में कहा, ‘‘कई स्थानीय कारण हैं. हालांकि ये महज पूर्वानुमान हैं. लेकिन कांग्रेस के वोट आम आदमी पार्टी की तरफ चले गये हैं.’’

उन्होंने कहा कि 1971 और 1980 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बहुमत के साथ जीती थी लेकिन इसी पार्टी को दिल्ली स्थानीय निकाय चुनावों और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में क्रमश: हार का सामना करना पडा.

Next Article

Exit mobile version