दिल्ली विधानसभा चुनाव : चुनाव नतीजों के पहले ही कांग्रेस ने हार मानी
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल के नतीजों के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने हार मान ली है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं क्योंकि इस चुनाव का चेहरा पार्टी ने मुझे बनाया था. आम आदमी पार्टी […]
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल के नतीजों के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने हार मान ली है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं क्योंकि इस चुनाव का चेहरा पार्टी ने मुझे बनाया था.
आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि अगर सर्वेक्षणों के नतीजे सही हैं तो वह दिल्ली में जो भी भूमिका मिलेगी, उसे निभाने के लिए तैयार है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यहां कहा, ‘‘पिछली बार जब आप ने 28 सीटें जीती थीं तो भी लगा था कि दिल्ली की जनता चाहती है कि आप सरकार चलाए.
कई वोट टॉर्च जैसे चुनाव चिह्नों की तरफ चले गये. लोग शायद आप को वोट डालना चाहते थे. अगर उन्होंने चुनाव चिह्न टॉर्च पर बटन नहीं दबाया होता तो आप को खुद ही बहुमत मिल जाता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि लोग वाकई आप को एक मौका देना चाहते हैं और अगर एक्जिट पोल, ओपिनियन पोल के नतीजे सही हैं तो जनता हमारे लिए जो भूमिका तय करती है, हम उसे निभाने के लिए तैयार हैं.’’ इस बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पी सी चाको ने अनेक दलों के आंतरिक सर्वेक्षणों पर संदेह प्रकट किया.