हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू का पहला मामला, 59 वर्षीय महिला की जांच के नतीजे पॉजिटिव
शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है जहां एच1एन1 वायरस के लिए 59 वर्षीय एक महिला की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. एक चिकित्सा अधिकारी ने आज यहां बताया कि कांगडा जिले की रहने वाली सत्या देवी का दो दिन पहले यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज […]
शिमला : हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है जहां एच1एन1 वायरस के लिए 59 वर्षीय एक महिला की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं. एक चिकित्सा अधिकारी ने आज यहां बताया कि कांगडा जिले की रहने वाली सत्या देवी का दो दिन पहले यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज :आईजीएमसी: अस्पताल में स्वाइन फ्लू का टेस्ट किया गया और नतीजे पॉजिटिव मिले हैं.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोमेश ने बताया कि सत्या देवी के नमूने टेस्ट के लिए कांगडा से आईजीएमसी भेजे गये थे और नतीजे पॉजिटिव आए हैं. स्वाइन फ्लू से विभिन्न राज्यों में कई लोगों की मौत हो गयी है.