24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतक : युवती के साथ दुष्‍कर्म के बाद हत्या, लोगों में उबाल

रोहतक : एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया. महिलाओं ने इसके विरोध में मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस ममाले में कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया. इस बीच पीडित महिला के परिवार के […]

रोहतक : एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया. महिलाओं ने इसके विरोध में मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस ममाले में कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया. इस बीच पीडित महिला के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मोमबत्ती ले कर जुलूस निकाला और धरना दिया.

हरियाणा के कानून और व्यवस्था के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और एसआईटी के सदस्यों और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचारविमर्श किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग हासिल किये हैं और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बीच, प्रदर्शनकारी यहां के मानसरोवर पार्क में एकत्र हुये। इन लोगों ने घटना के विरोध में मोमबत्ती जुलूस निकाला और जल्द से जल्द पीडित के परिवार को न्याय देने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने शहर के बापू पार्क के सामने सडक पर धरना भी दिया. नेपाल की रहने वाली मानसिक रुप से निशक्त 28 वर्षीय एक लडकी के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर शव को रोहतक-हिसार राजमार्ग से लगे एक गांव के खेत में फेंक दिया गया था. मृतक पिछले तीन माह से यहां अपनी बहन के पास रहती थी और ‘पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ :पीजीआईएमएस: में उसका इलाज चल रहा था.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था जिसका विरोध पूरे देश में किया गया था. इस घटना को निर्भया कांड के नाम से जाना जाता है. इसके बाद ही महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें