रोहतक : युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, लोगों में उबाल
रोहतक : एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया. महिलाओं ने इसके विरोध में मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस ममाले में कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया. इस बीच पीडित महिला के परिवार के […]
रोहतक : एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया. महिलाओं ने इसके विरोध में मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस ममाले में कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया. इस बीच पीडित महिला के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मोमबत्ती ले कर जुलूस निकाला और धरना दिया.
हरियाणा के कानून और व्यवस्था के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और एसआईटी के सदस्यों और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचारविमर्श किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग हासिल किये हैं और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बीच, प्रदर्शनकारी यहां के मानसरोवर पार्क में एकत्र हुये। इन लोगों ने घटना के विरोध में मोमबत्ती जुलूस निकाला और जल्द से जल्द पीडित के परिवार को न्याय देने की मांग की.