तेलंगानाः मुख्यमंत्री और बोत्सा को भी देना चाहिए इस्तीफा
हैदराबादः आध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए आंध्ररायलसीमा के कांग्रेसी विधायकों ने न केवल इस्तीफे वापस लेने की पार्टी आलाकमान के निर्देश को अस्वीकार कर दिया बल्कि मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण से भी इस्तीफा देने को कहा. शनिवार शाम यहां मुख्यमंत्री और प्रदेश […]
हैदराबादः आध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए आंध्ररायलसीमा के कांग्रेसी विधायकों ने न केवल इस्तीफे वापस लेने की पार्टी आलाकमान के निर्देश को अस्वीकार कर दिया बल्कि मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण से भी इस्तीफा देने को कहा.
शनिवार शाम यहां मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख द्वारा बुलायी गयी बैठक में विधायकों ने एकसूत्री प्रस्ताव पारित किया कि पार्टी आलाकमान कांग्रेस कार्य समिति के आंध्र प्रदेश के बंटवारे संबंधी प्रस्ताव पर पुनर्विचार करे. इस बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षकों तिरुनवुकरासू और रामचंद्र कुंटिया ने भी भाग लिया.
प्रस्ताव में कहा गया है, हम राज्य को एकजुट देखना चाहते हैं. तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में माहौल काफी गर्माया रहा जिसमें गेडे वेंकट रेड्डी जैसे वरिष्ठ विधायकों ने मांग की कि रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भी अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.
विधायक दरअसल चाहते थे कि बोत्सा आंध्र रायलसीमा क्षेत्रों के लोगों द्वारा अखंड राज्य के पक्ष में चलाए गए अभियान में शामिल हों.मुख्यमंत्री तथा पीसीसी प्रमुख ने पांच मंत्रियों तथा दोनों क्षेत्रों के लगभग सभी 75 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पृष्ठभूमि में यह बैठक बुलायी थी.
बताया जाता है कि कांग्रेस समिति नेताओं ने किरण और बोत्सा को बताया कि पार्टी आलाकमान चाहता है कि वे मंत्रियों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफों को वापस कराएं क्योंकि पार्टी गंभीरता से बंटवारे के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है.