OMG, पुरुष ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म

आपके लिए इस बात पर विश्‍वास करना मुश्किल होगा कि पहली बार एक पुरुष ने एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म दिया है. टेस्ट ट्यूब बेबी ने मेडिकल जगत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. यह केस मेरठ के डॉक्टर के पास तीन साल पहले आया. जांच के दौरान पता चला कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 2:33 PM

आपके लिए इस बात पर विश्‍वास करना मुश्किल होगा कि पहली बार एक पुरुष ने एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म दिया है. टेस्ट ट्यूब बेबी ने मेडिकल जगत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. यह केस मेरठ के डॉक्टर के पास तीन साल पहले आया. जांच के दौरान पता चला कि मां में डीएनए पुरुष का है. यह मामला काफी हैरान करनेवाला था.

आपको बता दें कि यह मामला गुड़गांव की एक महिला ममता का है जो 32 साल की उम्र तक बिना महावारी (periods) और सात साल से बांझपन का दंश झेल रही थी. इससे परेशान ममता मेरठ के जिंदल टेस्ट ट्यूब सेंटर पहुंची. वहां डॉक्टर सुनील जिंदल ने अपने कठिन प्रयासों से असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी (Assisted reproductive technology) से पूरे ढ़ाई साल के इलाज के बाद जुड़वां बच्चों का जन्म करवाया.

डॉक्टर सुनील ने बताया कि ममता के अविकसित गर्भाशय को विकसित करने के लिए उसका हॉर्मोन और एंडॉक्रिनल इलाज किया गया. इसके बाद उसके गर्भाशय के हॉर्मोन द्वारा बच्चे को जन्म देने लायक बनाया गया. पूरे 32 साल बाद उसकी पहली बार माहवारी हुई. इसके बाद ममता के पति के शुक्राणु से (ह्यूमन टिश्यू कल्चर) इक्सि प्रक्रिया द्वारा भ्रुण तैयार किया गया और पहले से ही तैयार किये गए गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया.

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों ने कई के सामने बहुत कठनाइयां आईं. ममता को प्रसव को दौरान दर्द हुआ और उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगा लेकिन इन सब समस्याओं का सामना करते हुए ममता को 6 फ़रवरी को दो जुड़वां बच्चे (1 लड़का-1 लड़की) हुए. माँ और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. और ममता अपने दो जुड़वां बच्चों को पाकर बहुत खुश है. मेडिकल साइंस में होने वाले अनोखे कामों में एक अध्याय जुड़ गया.

Next Article

Exit mobile version