प्रधानमंत्री इस बार ‘मन की बात’ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से होंगे मुखातिब
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ नामक अपने मशहूर रेडियो कार्यक्रम में इस बार बोर्ड और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से जुडे विषयों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे. ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए मोदी ने इस महीने प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम के लिए छात्रों और […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ नामक अपने मशहूर रेडियो कार्यक्रम में इस बार बोर्ड और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से जुडे विषयों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे.
ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए मोदी ने इस महीने प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम के लिए छात्रों और अध्यापकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसके प्रसारण की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ इस महीने के रेडियो कार्यक्रम के बारे में सोच रहा था..क्यों ना ‘मन की बात’ बोर्ड और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से साझा की जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं छात्रों, माता-पिता और अध्यापकों से परीक्षा के उन अनुभवों को साझा करने का आग्रह करता हूं जो युवाओं को प्रेरित करें और इम्तेहान की तैयारियों के लिए उनका उत्साह बढाएं.’’ प्रधानमंत्री पिछले साल अक्तूबर से हर महीने रोडियो प्रसारण के जरिए राष्ट्र को संबोधित करते हैं.
पिछले महीने प्रसारित उनका यह कार्यक्रम इस मायने में विशेष रहा कि उसमें उन दिनों भारत की यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए.