20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में मतगणना की तैयारी पूरी

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए कल मतगणना होगी और इस संबंध में तमाम तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है. सभी नतीजे दिन में एक बजे तक आने की उम्मीद है. मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच माना जा रहा है. दिल्ली चुनाव आयोग ने […]

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए कल मतगणना होगी और इस संबंध में तमाम तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है. सभी नतीजे दिन में एक बजे तक आने की उम्मीद है. मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच माना जा रहा है.

दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना शहर के 14 केंद्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी.चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मतणना सुबह आठ बजे शुरु होगी और दिन में एक बजे तक सभी नतीजे सामने आ जाने चाहिएं.’’ इस चुनाव में भाजपा को आप से कडी टक्कर मिलने की बात कही जा रही है. मतदान के बाद आए सभी सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में आप को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. एक एक्जिट पोल में तो आप को 70 सदस्यीय सदन में 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
भाजपा ने एक्जिट पोल को खारिज करते हुए विश्वास प्रकट किया है कि उसे दिल्ली में 16 वर्षों के अंतराल के बाद सत्ता मिलेगी. पार्टी ने कल कहा कि उसे 34-38 सीटें मिलेंगी.बीते शनिवार को हुए मतदान में रिकॉर्ड 67.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.कुल 673 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान कुल 12,177 मतदान केंद्रों पर संपन्न हुआ. इनमें से 714 मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ और 191 को ‘अतिसंवेदनशील’ के तौर पर चिन्हित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें