गाइड बनकर जयपुर घुमने आयी युवती के साथ युवक ने किया बलात्कार
जयपुरः जयपुर भ्रमण पर आयी जापान की एक युवती के साथ कल एक युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया. यह घटना जयपुर से करीब साठ किलोमीटर दूर जयपुर -अजमेर राष्ट्रीय राज मार्ग पर दूदू थाने के मौजमाबाद गांव के निकट हुई. पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आज मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही […]
जयपुरः जयपुर भ्रमण पर आयी जापान की एक युवती के साथ कल एक युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया. यह घटना जयपुर से करीब साठ किलोमीटर दूर जयपुर -अजमेर राष्ट्रीय राज मार्ग पर दूदू थाने के मौजमाबाद गांव के निकट हुई. पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आज मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जयपुर घूमने आई एक जापानी महिला पर्यटक जालूपुरा गेस्ट हाउस में ठहरी थी. रविवार को शाम करीब तीन बजे वह जलमहल घूमने निकली. एक युवक ने गाइड बनकर पहले उससे दोस्ती की. इसके बाद वह उसे बाइक पर बिठाकर गलताधाम ले गया.वहां पर आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर जापानी युवती से दुष्कर्म किया.
इससे वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गया. होश में आने पर पीडिता ने मुख्य बाजार में आकर स्थानीय लोगों से मदद मांगी. इस पर एक कार सवार वकील ने उसे दूदू थाने पर पहुंचाया.
आरोपी महिला के बैग से नकदी और मोबाइल ले गया. पीडिता ने बताया बैग में चार हजार रूपए और एक आईफोन रखा था.