अगर एक्जिट पोल के नतीजे सही हैं तो यह कांग्रेस के लिए विनाशकारी : दिग्विजय
नयी दिल्ली: दिल्ली में मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अगर एक्जिट पोल के नतीजे सही हैं तो यह उनकी पार्टी के लिए ‘‘विनाशकारी’’ है जिसे सत्तर सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम पांच सीटें मिलते दिखाया गया है. सिंह ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि अगर एक्जिट पोल के नतीजे सही हैं तो यह उनकी पार्टी के लिए ‘‘विनाशकारी’’ है जिसे सत्तर सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम पांच सीटें मिलते दिखाया गया है.
सिंह ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के हारने का अनुमान अगर सही साबित होता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आत्मविश्लेषण के लिए बाध्य होंगे. कांग्रेस महासचिव ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मैं चुनावी सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करता, लेकिन अगर उन्होंने जो दिखाया है वह सही है तो जाहिर है कांग्रेस के लिए विनाशकारी है, लेकिन मोदी भाजपा को भी आत्मविश्लेषण करने की जरुरत होगी.
I don't trust Poll Surveys but if what they show is correct obviously disastrous for Congress but Modi/ BJP would also need introspection.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 9, 2015
कांग्रेस ने अधिकृत रुप से मतदान बाद के सर्वेक्षणों को खारिज किया जिसने पार्टी को पांच से ज्यादा सीटें नहीं दी हैं.