आप ने काला धन रखने वालों की सूचना सार्वजनिक करने की मांग की
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज सरकार से कहा कि वह विदेशों में काला धन रखने वाले भारतीयों की सूचना ‘‘सार्वजनिक’’ करे. पार्टी ने कहा कि नए नामों का खुलासा होने से इस मुद्दे पर पार्टी का रुख ‘‘सही साबित हुआ’’ है. ‘आप’ के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘हम सरकार से […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज सरकार से कहा कि वह विदेशों में काला धन रखने वाले भारतीयों की सूचना ‘‘सार्वजनिक’’ करे. पार्टी ने कहा कि नए नामों का खुलासा होने से इस मुद्दे पर पार्टी का रुख ‘‘सही साबित हुआ’’ है.
‘आप’ के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि वह अपने पास मौजूद सारी सूचना को संसद के पटल पर रखकर सार्वजनिक करे. उसे यह भी बताना चाहिए कि वह क्या कार्रवाई करेगी, और वह समयसीमा भी बताए.’’ इससे पहले एक ट्वीट में ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘‘एचएसबीसी अधिकारियों’’ के खिलाफ कथित कार्रवाई में निष्क्रियता बरती.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘नौ नवंबर 2012 को संवाददाता सम्मेलन कर मैंने जिन नामों का खुलासा किया था, वे आज सामने आई सूची में शामिल हैं. हमारा रुख सही साबित हुआ है….भाजपा सरकार एचएसबीसी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही ?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पहले कांग्रेस और अब भाजपा क्या कर रही है ? कुछ भी नहीं ? क्यों ? इनमें से कुछ लोगों का दावा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों उनकी जेब में हैं.’’
उच्चतम न्यायालय में वकील और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने हैरत जताई कि आखिर सरकार ने नामों का खुलासा करने से क्यों ‘‘इनकार’’ किया था ‘‘जबकि कई ऐसे लोगों ने खातों की वैधता कबूली है जिनके नाम सामने आए हैं.’’ सरकार को आडे हाथ लेते हुए ‘आप’ प्रवक्ता आतिशी मर्लिना ने कहा कि उसमें काला धन रखने वालों के नाम का खुलासा करने की ‘‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’’ की कमी है.