स्वास्थ्य संकेतकों में बदलाव दिख रहा है: नड्डा

जयपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि देश में स्वास्थ्य संकेतकों में बदलाव दिखा रहा है और सरकार अब इसे और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है.नड्डा ने कहा, ‘‘ देश में स्वास्थ्य संकेतकों में बदलाव दिख रहा है. हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:41 PM

जयपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि देश में स्वास्थ्य संकेतकों में बदलाव दिखा रहा है और सरकार अब इसे और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है.नड्डा ने कहा, ‘‘ देश में स्वास्थ्य संकेतकों में बदलाव दिख रहा है. हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ रहे है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को और बेहतर बनायेंगे ताकि स्वास्थ्य संकेतकों को और उन्नत बनाया जा सके.’’ ‘राष्ट्रीय डीवार्मिंग दिवस’ कल मनाये जाने की घोषणा करते हुए नड्डा ने कहा कि चिकित्सा संकाय के अथक प्रयासों के बावजूद कुछ क्षेत्रों में मांग और आपूर्ति में अभी भी अंतर बना हुआ है और इस दिशा में और प्रयास करने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि चिकित्सा संकाय ने काफी मेहनत की है और उनकी पहल के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं लेकिन मांग और आपूर्ति में अभी भी अंतर बना हुआ है और इस समस्या से निपटने के प्रयास करने की जरुरत है.

नड्डा ने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा और जननी सुरक्षा योजना ने माताओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में योगदान दिया है और हम इसमें और बदलाव लाना चाहते हैं.

राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण 81 लोगों के मारे जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को पूरी मदद दी है और स्थिति पर नजर रखे हुए है.जयपुर में एक कार्यक्रम में नड्डा ने ‘राष्ट्रीय डीवार्मिंग दिवस’ की शुरुआत की. इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेन्द्र राठौर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version