रोडवेज बस तथा टैंपो में भिडंत, दो लोगों की मौत
धौलपुर (राजस्थान) : धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात रोडवेज की एक अनियंत्रित बस ने टैंपो को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुरैना के बैंडवाले धौलपुर से वापस […]
धौलपुर (राजस्थान) : धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात रोडवेज की एक अनियंत्रित बस ने टैंपो को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुरैना के बैंडवाले धौलपुर से वापस लौट रहे थे.
उसी दौरान हुए हादसे में राम बरन (32) तथा वकील शाह (23) की मौत हो गई. घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस रोडवेज बस के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.