दार्जीलिंग में बेमियादी बंद,असम में हिंसक प्रदर्शन जारी

गुवाहाटी/कोलकाता:तेलंगाना गठन के फैसले के बाद देश के कई हिस्से अलगाव की आग में जल उठे हैं. असम के कार्बी आंगलांग में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं, तो दार्जीलिंग में अनिश्‍चितकालीन बंद शुरू हो गये हैं. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि वह असम का बंटवारा नहीं होने देंगे. तेलंगाना की तर्ज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 9:34 AM

गुवाहाटी/कोलकाता:तेलंगाना गठन के फैसले के बाद देश के कई हिस्से अलगाव की आग में जल उठे हैं. असम के कार्बी आंगलांग में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं, तो दार्जीलिंग में अनिश्‍चितकालीन बंद शुरू हो गये हैं. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि वह असम का बंटवारा नहीं होने देंगे.

तेलंगाना की तर्ज पर कार्बी आंगलांग को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर असम में शनिवार को लगातार चौथे दिन हिंसक प्रदर्शन जारी रहे. भीड. सरकारी संपत्ति फूंक रही है. रेल लाइन व संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिये हैं. असम में हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित दिफू और बोकेजान शहरों में सुबह तीन घंटे की ढील दी गयी, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण थे. असम में कई संगठन हैं, जो अलग-अलग राज्य की मांग कर रहे हैं. इसमें कार्बी आंगलांग की मांग पर सबसे ज्यादा हिंसा हो रही है.

सांसद का घर जलाया

असम में उग्र प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर और रबर एस्टेट को आग के हवाले कर दिया. पुलिस फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. हिंसाग्रस्त इलाकों में शुक्रवार को सेना ने फ्लैग मार्च किया था. कार्बी छात्र संघ (केएसए) कार्बी आंगलांग के दो जिलों और दीमा हसावो को मिलाकर अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन चला रहा है.

दार्जीलिंग में जनजीवन प्रभावित

अलग गोरखालैंड की मांग पर गोरखा जनमुक्ति मोरचा (जीजेएम) द्वारा आहूत अनिश्‍चितकालीन हड.ताल के कारण दार्जीलिंग पहाड.ियों में शनिवार को सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ. हड.ताल के कारण पहाड.ियों में सभी दुकानें, बाजार, कॉलेज, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस बंद रहे. वाहन सडकों से नदारद रहे. सुबह छह बजे से शुरू हड.ताल के बाद से ताजा हिंसा की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version