14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विस चुनाव : दिल्ली किसकी फैसला आज

‘आप’ और भाजपा के बीच मुकाबला, दोनों ने किया जीत का दावा सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी मतगणना दिन में एक बजे तक आ सकते हैं सभी परिणाम एक्जिट पोल में ‘आप’ को बहुमत के आसार भाजपा को विश्वास, 16 वर्षो बाद सत्ता में लौटेगी पार्टी नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की सभी […]

‘आप’ और भाजपा के बीच मुकाबला, दोनों ने किया जीत का दावा

सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी मतगणना

दिन में एक बजे तक आ सकते हैं सभी परिणाम

एक्जिट पोल में ‘आप’ को बहुमत के आसार

भाजपा को विश्वास, 16 वर्षो बाद सत्ता में लौटेगी पार्टी

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी नतीजे दिन में एक बजे तक आने की उम्मीद है. मुख्य मुकाबला भाजपा और ‘आप’ के बीच माना जा रहा है. दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. मतगणना शहर के 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, मतणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दिन में एक बजे तक सभी नतीजे सामने आने की उम्मीद है.

भाजपा को आप से कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है. मतदान के बाद आये सभी सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल): में आप को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जतायी गयी है. एक एक्जिट पोल में तो आप को 70 सदस्यीय सदन में 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. भाजपा ने एक्जिट पोल को खारिज करते हुए विश्वास जताया है कि उसे दिल्ली में 16 वर्षो के बाद सत्ता मिलेगी.

चुनाव में कांग्रेस का हाल बुरा

एक्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में पहले ही तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी कांग्रेस की स्थिति और खराब होनेवाली है. उसे अधिकतम पांच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 15 वर्षो तक शासन करनेवाली कांग्रेस दिसंबर, 2013 के विस चुनाव में मात्र आठ सीटों पर सिमट गयी थी. चुनाव में कुल 63 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 2013 के चुनाव में 71 महिला प्रत्याशी थीं. मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के 296 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, तो पंजीकृत पार्टियों के 183 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें