सौर मुद्दे पर भारत-अमेरिका की बातचीत पूरी
नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के तहत सौर मुद्दे पर वार्ता पूरी कर ली है. अमेरिका ने अपने उत्पादों के खिलाफ भारत द्वारा राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत भेदभाव करने का आरोप लगाया था. वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच परामर्श प्रक्रिया पूरी हो गई […]
नयी दिल्ली : भारत और अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के तहत सौर मुद्दे पर वार्ता पूरी कर ली है. अमेरिका ने अपने उत्पादों के खिलाफ भारत द्वारा राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत भेदभाव करने का आरोप लगाया था.
वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच परामर्श प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब गेंद अमेरिकी अदालत के पाले में है.’’उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने फरवरी में डब्ल्यूटीओ में एक शिकायत दर्ज कर भारत पर आरोप लगाया था कि वह अपने राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत अमेरिकी उत्पादों के साथ भेदभाव कर रहा है.
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रक्रिया के मुताबिक, शिकायत दर्ज करने के बाद परामर्श पहला चरण है. अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में यदि अमेरिका कहता है कि वह द्विपक्षीय वार्ता से संतुष्ट नहीं है तो वह डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान व्यवस्था के तहत एक समिति गठित कर सकता है.