दिल्ली में चला आम आदमी पार्टी का झाडू, भाजपा का कमल मुरझाया

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी की लहर दिखायी पड रही है. आम आदमी पार्टी अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा से तीन गुणी सीटों पर आगे चल रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में अबतक 50 सीटों का रुझान आ चुका है. शुरुआती रुझानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:19 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी की लहर दिखायी पड रही है. आम आदमी पार्टी अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा से तीन गुणी सीटों पर आगे चल रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में अबतक 50 सीटों का रुझान आ चुका है. शुरुआती रुझानों के अनुसार आप पार्टी 36 सीटों पर और भाजपा मात्र 10 सीटों पर आगे चल रही है. अगर रुझान अंतिम समय तक चुनाव परिणाम में बदल गये तो आम पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस बार प्रबल बहुमत के साथ सरक ार बनायेंगे.
आम पार्टी को यह लाभ अपने माइक्रो मैनेजमेंट की बदौलत हुआ. आप ने मुहल्ला सभा का गठन कर नीचले स्तर पर अपने संगठन को मजबूत किया. वहीं, भाजपा अंदरूनी कलह में उलझी रही. टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा का कलह बारंबार सामने आया. वहीं, पैराशूट नेतृत्व ने भी भाजपा की प्रदेश इकाई के कददावर नेताओं को मुश्किलों में डाल दिया. किरण बेदी की अत्यधिक आक्रमकता, कार्यकर्ताओं से सहज संवाद नहीं कर पाना आदि बडी समस्याएं भाजपा के लिए रहीं.
स्थिति यह हो गयी है कि भाजपा के सबसे सुरक्षित गढ कृष्णानगर से किरण बेदी पीछे चल रही हैं. उनके अलावा कांग्रेस के अघोषित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन भी सदर बाजार सीट से पीछे चल रहे हैं. दिल्ली का चुनाव रुझान परिणाम बनेंगे तो आप पार्टी को दिल्ली से बाहर पैरे पसारने का नया अवसर मिलेगा और संभव है कि देश में एक और राजनीतिक विकल्प तैयार होगा.

Next Article

Exit mobile version