नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी ने केजरीवाल को फोन कर दी बधाई, 14 को रामलीला में शपथ ग्रहण समारोह

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पक्ष में आ रहे चुनाव नतीजों के बाद एक टीवी चैनल को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है वे चुनाव परिणाम को लेकर कभी नर्वस नहीं थे और जानते थे कि दिल्ली की जनता उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:08 AM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पक्ष में आ रहे चुनाव नतीजों के बाद एक टीवी चैनल को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है वे चुनाव परिणाम को लेकर कभी नर्वस नहीं थे और जानते थे कि दिल्ली की जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में भ्रष्टाचामुक्त व वीआइपी संस्कृति मुक्त सरकार देंगे.वहीं, आज शाम पांच बजे कंस्ट्यिूशन क्लब में अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलायी. जबकि केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिलती देख कर उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर व ट्वीट कर बधाई दी. यह भारतीय राजनीति की एक स्वस्थ परंपरा का दर्शाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राज्य के विकास के लिए हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द अरविंद केजरीवाल को चाय पर आमंत्रित करने वाले हैं. दोनों नेता चाय पर दिल्ली के विकास पर चर्चा करेंगे. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी फोन कर अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल की चली लहर में दिग्गज उम्मीदवारों की स्थिति भी काफी पतली हो गयी है. भाजपा की किरण बेदी व जगदीश मुखी जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार गये हैं. कांग्रेस के अजय माकन भी पीछे हैं.

Next Article

Exit mobile version