14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल की आंधी में भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी भी ”उड़ी”, कृष्णानगर से हारीं

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में तेजी के साथ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ रही है जहां भाजपा दस के आंकडें तक को छूने में विफल नजर आ रही है और कांग्रेस का तो सूपडा ही साफ होता दिख रहा है. ताजा रुझानों में 70 में से आप को 65 पर बढत […]

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में तेजी के साथ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ रही है जहां भाजपा दस के आंकडें तक को छूने में विफल नजर आ रही है और कांग्रेस का तो सूपडा ही साफ होता दिख रहा है. ताजा रुझानों में 70 में से आप को 65 पर बढत मिलती दिख रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने भी हार स्वीकार कर ली है. प्रधानमंत्री मोदी सहित कई लोगों से केजरीवाल को शुभकामना संदेश मिलने शुरु हो गये हैं.

अरविंद केजरीवाल क्या बोले

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली को जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. सारी जनता को मेरा सलाम. दिल्ली के लोगों ने तो कमाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि इतनी बडी जीत से हमें डर लग रहा है. कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की यह उसी का नतीजा है. यह सच्चाई की जीत है.

उन्होंने भाजपा की पराजय के बारे में कहा कि भाजपा की अहंकार की वजह से उनकी हार हुई.केजरीवाल ने बधाई के लिए मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह दिल्ली की समस्याओं पर चर्चा के लिए उनसे शीघ्र ही मिलेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें केंद्र की मदद की जरुरत होगी.

आप नेता मनीष सिसोदिया ने रुझानों में पार्टी को बडी जीत मिलने के संकेत आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ईमानदारी की जीत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी दूसरी पार्टी को इतिहास में ऐसा सम्मान नहीं मिला. यह हमारे उपर बडी जिम्मेदारी है.’’ सिसोदिया ने कहा कि लोग पहले की राजनीति से परेशान हो गए थे और वे स्वच्छ एवं प्रगतिशील राजनीति को मौका देना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि जब सरकार बनेगी तो केंद्र और राज्य सरकार के बीच सकारात्मक स्पर्धा होगी, स्वस्थ राजनीति होगी.’’ पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए कहा कि यह ‘अज्ञानी, आक्रामक और नकारात्मक राजनीति’ के खिलाफ जनादेश है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम शिष्टता नहीं त्यागेंगे. जीत के बाद हम विनम्र और संगठित रहेंगे. हम दूसरे को चिढाने और नीचा दिखाने में नहीं पडेंगे. हमने अपना प्रचार अभियान विनम्र तरीके से चलाया और ऐसा करना जारी रखेंगे.’’ आप के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल आशीष खेतान ने कहा कि पार्टी अपने घोषणापत्र के हर बिंदु पर काम करेगी.भीड और नेता ‘दुनिया देख रही है क्या, दिल्ली जीत रहे हैं हम..’ के नारे लगा रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविन्द केजरीवाल को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी और दिल्ली के विकास में केजरीवाल को केंद्र के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

किरण बेदी

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘पूरा श्रेय अरविंद को जाता है.’’

अजय माकन

अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दिया.

ममता बनर्जी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबर्दस्त जीत की ओर बढने के साथ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज इसे भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक ‘‘निर्णायक मोड’’ और उन लोगों के लिए भारी पराजय बताया जो प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त हैं.

अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर शुभकामनाएं दीं.केजरीवाल सही सरकार चलाएंगे, ऐसा मुङो विश्वास है. मोदी और भाजपा ने अगर जनता को दिए आश्वासनों को पूरा नहीं किया तो आज दिल्ली से शुरु हुआ सिलसिला आगे भी बढेगा.

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी.

यह सच है कि यह बहुत बडा झटका है और पार्टी को इतनी बडी हार की आशंका नहीं थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें