…तो सपा करेगी खाद्य सुरक्षा बिल का समर्थन

नयी दिल्ली:खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश आज संसद में पेश कर दिया गया है. यह विधेयक खाद्य मंत्री वी के थामस ने पेश किया. खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहाअगर सरकार किसानों को उनके उत्पाद का लाभ देना सुनिश्चित करे तो हम खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करेंगे हालांकि संसद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 12:41 AM

नयी दिल्ली:खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश आज संसद में पेश कर दिया गया है. यह विधेयक खाद्य मंत्री वी के थामस ने पेश किया. खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहाअगर सरकार किसानों को उनके उत्पाद का लाभ देना सुनिश्चित करे तो हम खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करेंगे

हालांकि संसद के मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा स्वरुप में यह विधेयक उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है और उसमें कुछ संशोधनों की जरुरत है और अगर जरुरत पड़ी तो पार्टी उसके खिलाफ मतदान करेगी.

उन्होंने कहा, अगर जरुरत पड़ी तो हम उसके खिलाफ मतदान करेंगे.सपा संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. उसके लोकसभा में 22 सांसद हैं और विधेयक को पारित कराने के लिए उसका समर्थन महत्वपूर्ण है. इस विधेयक को संप्रग सरकार निर्णायक भूमिका निभाने वाला बता रही है.

अग्रवाल ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर उनकी पार्टी के रुख का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन करने के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र से कोई लेना-देना है. उन्होंने गलत नीतियों पर चलने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि इस तरह के पत्र आम हैं और उनका कोई महत्व नहीं है.

Next Article

Exit mobile version