Loading election data...

शिवसेना ने हाथ खींचा, तो राकांपा नहीं देगी भाजपा सरकार को समर्थन: मलिक

मुंबई: दिल्ली चुनावों के नतीजों को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच शरद पवार नीत राकांपा ने कहा कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारुढ गठबंधन से समर्थन वापस ले लेती है तो उनकी पार्टी देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देगी. राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने आज कहा कि अगर शिवसेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:16 AM

मुंबई: दिल्ली चुनावों के नतीजों को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच शरद पवार नीत राकांपा ने कहा कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारुढ गठबंधन से समर्थन वापस ले लेती है तो उनकी पार्टी देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देगी.

राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने आज कहा कि अगर शिवसेना सरकार से समर्थन वापस ले लेती है तो भाजपा सरकार अल्पमत में आ जाएगी. हालांकि राकांपा इस तरह के परिदृश्य में उसे समर्थन नहीं देगी.उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को ‘सत्ता के अहंकार’ की हार करार दिया.
मलिक ने कहा, ‘‘भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार किसानों और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही. राज्य की जनता इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है. अगर शिवसेना समर्थन वापस ले लेती है तो राकांपा भाजपा को सत्ता से बाहर करने में मदद करेगी और नये सिरे से चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है.’’

Next Article

Exit mobile version