नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी नजरें पंजाब पर टिका ली हैं जहां से उसके चार सांसद हैं. राजौरी गार्डेन से आप विधायक एवं राज्य पर्यवेक्षक जरनैल सिंह ने कहा, ‘‘हमारा अगला लक्ष्य पंजाब है. हमने दिल्ली में अकालियों को हरा दिया है.
राजौरी गार्डेन एकमात्र सीट थी जहां से शिरामणि अकाली दल के उम्मीदवार पार्टी टिकट पर चुनाव लड रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित राज्य सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मुङो हराने के लिए राजौरी गार्डेन में था.’’