खाड़ी के प्रवासियों को आप की जीत में दिख रही ‘उम्मीद’
दुबई: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत पर खाडी क्षेत्र में बडी संख्या में रह रहे भारतीय खुश हैं और वे इसे ‘उम्मीद की जीत’ बता रहे हैं जिससे भारत में स्वच्छ राजनीति की नई शुरुआत होगी. संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे खाडी मामलों के विश्लेषक और एक्सेटर विश्वविद्यालय […]
दुबई: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत पर खाडी क्षेत्र में बडी संख्या में रह रहे भारतीय खुश हैं और वे इसे ‘उम्मीद की जीत’ बता रहे हैं जिससे भारत में स्वच्छ राजनीति की नई शुरुआत होगी.
संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे खाडी मामलों के विश्लेषक और एक्सेटर विश्वविद्यालय ब्रिटेन के मानद फैलो एन जनार्दन ने कहा, ‘‘आप की जीत से एनआरआई में उम्मीद का एक भाव पैदा होती है, ना केवल यूएई में बल्कि पूरे विश्व में, अब राजनीति कोई बुरा शब्द नहीं है और यह आम लोगों की पहुंच में है.’’ आईआईटी के छात्र रहे और पर्यावरण नीति से जुडे ख्वाजा एम हसन ने बताया कि परिणाम से हमें यह अनुभव हुआ है कि भारत में पारंपरिक राजनीति का दायरा सिमट गया है.
उन्होंने कहा कि राजनेताओं को यह देखना चाहिए कि लोगों ने केवल दो साल पुरानी पार्टी को भारी बहुमत दिया है. हम लोगों के मन में आप के लिए सहानुभूति है क्योंकि हम लोगों का मानना है कि हम लोग जो उम्मीद करते हैं वह यह बदलाव ला सकती है.