28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक कुशवाह नौ मार्च तक जेल भेजे गये

धौलपुर : धौलपुर से बसपा विधायक बीएल कुशवाह को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत में कुशवाह के विरुद्ध आज अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने थे. लेकिन किसी साक्षी के नहीं आने से कुशवाह को नौ मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. धौलपुर के […]

धौलपुर : धौलपुर से बसपा विधायक बीएल कुशवाह को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत में कुशवाह के विरुद्ध आज अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने थे. लेकिन किसी साक्षी के नहीं आने से कुशवाह को नौ मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

धौलपुर के चर्चित नरेश हत्याकांड में धौलपुर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे धौलपुर के बसपा विधायक कुशवाह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद कौशिक की अदालत में पेश किया गया. विधायक पर आज अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने थे. लेकिन अभियोजन पक्ष का कोई भी साक्षी आज अदालत नहीं पंहुचा. इसके चलते अदालत की कार्रवाई स्थगित कर दी गई. कुशवाह पर नरेश हत्याकांड के संबंध में आईपीसी की धारा 302 एवं 120 बी के तहत आरोप तय किए गए हैं.
गौरतलब है कि 27 दिसबंर 2012 को धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के गांव झील का पुरा में नरेश कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतक के भाई थानसिंह की ओर से पांच व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने धौलपुर विधायक बीएल कुशवाह के गनमैन सत्येन्द्र को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें