29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा मामला : आयकर विभाग ने ”आप”, कांग्रेस व 48 अन्य को नोटिस भेजा

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सहित 50 इकाइयों को नोटिस जारी किये हैं. ये नोटिस फर्जी कंपनियों द्वारा राजनीतिक दलों को चंदे के चेक काट कर काले धन को सफेद करने और कथित कर चोरी के संदेह की जांच के लिए किये गये हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष […]

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सहित 50 इकाइयों को नोटिस जारी किये हैं. ये नोटिस फर्जी कंपनियों द्वारा राजनीतिक दलों को चंदे के चेक काट कर काले धन को सफेद करने और कथित कर चोरी के संदेह की जांच के लिए किये गये हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर अधिकारियों को संदेह है कि कुछ बोगस या ‘एंटरी आपरेटर’ कंपनियों द्वारा दिल्ली में राजनीतिक दलों को चंदे के नाम पर काले धन को सफेद करने में लगी थी. अधिकारियों ने इसी तरह के कुछ मामले कोलकाता में भी पकडे हैं.
सीबीडीटी ने बताया कि ये नोटिस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले नौ फरवरी को जारी किये गये. विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सींटें जीत कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली में जिनको नोटिस जारी किए गए हैं उनमें आप व कांग्रेस शामिल हैं.
इन पार्टियों को क्रमश: दो करोड रुपये व 10 लाख रुपये के चंदों लेने के मामले में नोटिस जारी किये गये हैं. विभाग की जांच इकाई ने ये मामले मीडिया रिपोटरें व उसके बाद की गई शुरुआती जांच के बाद लिये हैं.’ अधिकारी ने बताया कि 48 अन्य मामलों में यह देखने में आया है कि पूर्वी व पश्चिमी राज्‍यों में सत्तारुढ कुछ राजनीतिक दलों से जुडी इकाइयों को ‘घुमा-फिराकर’ चंदे भेजे गये हैं.
सीबीडीटी ने बयान में कहा कि इन दलों को नोटिस जारी कर उन्‍हें चंदा का चेक देने वालों की पहचान बताने को कहा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘आयकर विभाग ने एंटरी आपरेटर के रूप में काम करने वाली कंपनियों द्वारा जारी किये चेकों की जांच शुरू की है जिनका मकसद काले धन को सफेद करना है.
कोलकाता में हाल में इस तरह की जांच में उल्लेखनीय मात्रा में बेहिसाबी धन का पता चला था. अधिकारी ने कहा कि इसी तरह मीडिया रपटों के आधार पर दिल्ली में भी ऐसी इकाइयों द्वारा चेक जारी किये जाने की जांच की गई जो असली नहीं थीं या एंट्री आपरेटर थी.
बैंकों व कारपोरेट मामलों के मंत्रालय को दिये पते के आधार पर इन कंपनियों व निदेशकों की जानकारी नहीं मिल सकी है. आप ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसे कर विभाग से चंदे के मामले में नोटिस मिला है और वह इस मामले में जांच का सामना करने को तैयार है.
आयकर विभाग ने यह कार्रवाई आप से अलग हुए समूह अवाम के इन कथित आरोपों के बाद की है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को पिछले साल कुछ संदिग्ध कंपनियों से धन मिला था. समूह ने आरोप लगाया था कि आप को अलग-अलग कंपनियों से गत वर्ष 31 मार्च की रात 50-50 लाख रुपये के चार चेक मिले थे.
सीबीडीटी ने कहा कि इन कंपनीयों के खातों की जांच से पता चलता है कि ‘इन इकायों ने कई व्यक्तियों और इकाइयों के नाम पर भारी मात्रा में धन खपाने के लिए प्रविष्टियां जारी कीं थीं.’ इसने कहा है कि इन प्रविष्टियों के स्नेत प्रथम दृष्टया असली हैं. इस जांच को आगे बढाने के लिए दो राजनीतिग दलों सहित 50 इकाइयों को 9 फरवरी को नोटिस जारी किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें