Advertisement
आप की जीत से बहुत खुश हूं, लेकिन मैं जश्न नहीं मनाऊंगा : शांति भूषण
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संस्थापक शांति भूषण ने पार्टी को दिल्ली में मिली शानदार विजय पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा है कि वे आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत से बहुत बहुत प्रसन्न हैं. पर, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को इस जीत के लिए बधाई देने से इनकार कर दिया है. […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संस्थापक शांति भूषण ने पार्टी को दिल्ली में मिली शानदार विजय पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा है कि वे आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत से बहुत बहुत प्रसन्न हैं. पर, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को इस जीत के लिए बधाई देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं इस जीत का कोई जश्न इसलिए नहीं मनाऊंगा क्योंकि पार्टी अपने लक्ष्य से भटक गयी है.
आप संस्थापक शांति भूषण ने कहा कि पार्टी ने बहुत सारे वैसे लोगों को टिकट दिया, जो पैसा और शराब बांटने में सक्षम थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली चुनाव में हार उसके झूठे वादों के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना वादा नहीं निभाया. शांतिभूषण के अनुसार, भाजपा ने काला धन को वापस लाने जैसे अपने अहम वादे पर काम नहीं किया, जिसका परिणाम उसे भुगतना पडा.
उल्लेखनीय है कि शांतिभूषण ने दिल्ली चुनाव के दौरान पार्टी नेतृत्व व केजरीवाल की कार्यशैली से गहरी नाराजगी जतायी थी. उनकी टिप्पणी पर उनके बेटे व प्रमुख आप नेता प्रशांत भूषण ने खुद को अलग कर लिया था. शांतिभूषण ने उस समय कहा था कि केजरीवाल को संयोजक पद छोड देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि वे दिल्ली चुनाव का परिणाम 10 फरवरी को आने के बाद पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement