राष्ट्रपति से मिले केजरीवाल, मागदर्शन और आशीर्वाद के लिए जताया आभार

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और ‘उनके आशीर्वाद तथा मागदर्शन’ के लिए आभार जताया.राष्ट्रपति ने भी केजरीवाल को अपनी लिखी दो पुस्तकें ‘कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया’ और ‘थॉट्स एंड रिफलेक्शन्स’ भेंट कीं. आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:38 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और ‘उनके आशीर्वाद तथा मागदर्शन’ के लिए आभार जताया.राष्ट्रपति ने भी केजरीवाल को अपनी लिखी दो पुस्तकें ‘कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया’ और ‘थॉट्स एंड रिफलेक्शन्स’ भेंट कीं.

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि मुलाकात का कोई विशेष एजेंडा नहीं था.उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बार राष्ट्रपति से मुलाकात की. हमने उनके मागदर्शन और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया.

जब हम दिल्ली विधानसभा को भंग करने की मांग कर रहे थे, तो उनकी तरफ से काफी सहयोग किया गया. उन्होंने प्रसन्नता जताई और अरविंदजी को दो पुस्तकें उपहार में दीं.’’

Next Article

Exit mobile version