13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किरण बेदी ने अपनी हार का दोष फतवा पर मढा, चुनाव आयोग से जांच की मांग की

नयी दिल्ली: किरण बेदी ने पूर्वी दिल्ली में भाजपा के पारंपरिक गढ कृष्णा नगर सीट पर अपनी हार के लिए जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के फतवा को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की है. शाही इमाम ने मुसलमानों से आप का समर्थन करने की अपील […]

नयी दिल्ली: किरण बेदी ने पूर्वी दिल्ली में भाजपा के पारंपरिक गढ कृष्णा नगर सीट पर अपनी हार के लिए जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के फतवा को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की है. शाही इमाम ने मुसलमानों से आप का समर्थन करने की अपील की थी. इसके पहले बेदी ने अपनी हार के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया था और कहा था कि भाजपा आत्मचिंतन करे.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह जानने के लिए मुद्दे की छानबीन करनी चाहिए कि चुनाव से एक दिन पहले शाही इमाम की अपील का क्या चुनावी नतीजे पर कोई असर पडा.किरण ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि चुनाव आयोग इसकी जांच करे. जिसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि फतवा का मतदाताओं पर कोई असर हुआ या नहीं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में मतगणना में वे बढत बनाए हुए थीं लेकिन एक मुस्लिम बहुल इलाके में जब मतगणना हुई तब वह पिछड गई. जहां फतवा का असर रहा होगा.

गौरतलब है कि सात फरवरी के चुनाव से एक दिन पहले बुखारी ने मुसलमानों से आप को वोट देने की अपील की थी लेकिन पार्टी ने इसे खारिज कर दिया था.आप के एसके बग्गा ने किरन को 2,277 वोटों के अंतर से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें