नरेंद्र मोदी से मिले अरविंद केजरीवाल, शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया हालांकि व्यस्त कार्यक्रम के कारण पीएम इस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के सामने भी उन्होंने दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:39 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया हालांकि व्यस्त कार्यक्रम के कारण पीएम इस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के सामने भी उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की है जिसपर धानमंत्री ने केजरीवाल को भरोसा दिलाया है.

केजरीवाल के साथ प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात के लिए मनीष सिसोदिया भी गये थे. उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुलाकात सकारात्मक रही. हमने पीएम से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की जिसपर उन्होंने विचार करने का वादा किया है.सिसोदिया ने जानकारी दी कि हमने मुलाकात के दौरान पीएम से कहा कि केंद्र में भी पूर्ण बहुमत की सरकार है और दिल्ली में भी. इसलिए दिल्ली के लिए यह सुनहरा अवसर है.

उल्लेखनीय है कि पीएम से मुलाकात से ठीक पहले केजरीवाल ने मोदी सरकार के दो बडे मंत्रियों से मिल कर यह मांग रख अपना दांव चल दिया है.केजरीवाल ने यही मांग केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मिल कर रखी है. मुलाकात के दौरान केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी थे. केजरीवाल ने राजनाथ सिंह को शपथ समारोह में आने का न्यौता दिया.

अरविंद केजरीवाल सत्ता संभालने से पहले अहम राजनेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं. यह उनकी राजनीति की शैली में आये बदलाव का सूचक है. उन्होंने बुधवार को दिन की शुरुआत सबसे पहले केंद्रीय शहरी विकासमंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात करके की. वेंकैया नायडू ने केजरीवाल को गुलदास्ता देकर उनका स्वागत किया. नायडू से मुला‍कात के बाद आप विधायक मनीष सिसौदिया ने बताया कि दिल्ली में रुके विकास कार्यों को दोबारा शुरू करने के विषय में उनसे बातचीत हुई. उन्होंने हमें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version