नयी दिल्ली :सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में एसआईटी ने शशि थरुर को पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया. दिल्ली के वसंत विहार स्थित एसआईटी कार्यालय में शशि थरुर से पूछताछ की गयी. एक दिन में शशि थरुर से दूसरी बार पूछताछ की गयी. आज सुबह शशि थरुर से एसआईटी ने पांच घंटे तक पूछताछ की थी और कहा गया था की जरुरत पडी तो आपको फिर बुलाया जाएगा.
सुबह पूछताछ के दौरान उन्हें कोई जरुरी काम से जाना था जिसके कारण एसआईटी ने उन्हें जाने की मंजूरी दे दी थी. एसआईटी के साथ इओडब्ल्यू के अधिकारी भी एसआईटी दफ्तर में मौजूद थे. उनसे आईपीएल में पैसे के निवेश को लेकर भी पूछताछ की गयी. शशि थरुर के अलावा पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की गयी.बातचीत के विस्तृत ब्यौरे का पता नहीं चल पाया है.
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली पुलिस की एसआइटी द्वारा सुनंदा पुष्कर के पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर से सरोजनीनगर थाने में आज एक बार फिर पूछताछ की. इससे पहले, सुनंदा पुष्कर मामले की सीबीआइ जांच कराने वाली याचिका को बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध मामलों की शाखा ने आज थरूर से पूरे पांच घंटे तक पूछताछ की. पुलिस ने उनसे आइपीएल लिंक पर सवाल पूछे. पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएल बस्सी ने कहा कि इस मामले में जरूरत पडने पर और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.
पिछले चार सप्ताह में एसआईटी ने दूसरी बार थरुर से इस मामले में पूछताछ की है. सुनंदा की मौत के विभिन्न पक्षों के बारे में थरुर से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एसआईटी कार्यालय में पूछताछ की गई.यह दूसरी बार है, जब थरुर को दिल्ली पुलिस के कडे सवालों का सामना करना पडा. इससे पहले 19 जनवरी को पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी. एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमने कुछ जानकारियों लेने के लिए उन्हें बुलाया है.’’ इस मामले की जांच कर रहे पुलिस दल ने अब तक कम से कम 15 लोगों से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की, उनमें थरुर, उनके स्टाफ के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हैं.
सुनंदा के बेटे शिव मेनन से पांच फरवरी को एसआईटी ने पूछताछ की थी. पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि मेनन से थरुर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच के रिश्ते के बारे में पूछताछ की गई थी. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की.सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थीं. इससे एक ही दिन पहले माइक्राब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ उनके थरुर से कथित प्रेम संबंधों को लेकर झगडा हुआ था. पुलिस ने अपनी जांच के तहत पिछले माह हत्या का एक मामला दर्ज किया था.