नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बुखार हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद वे अपने कौशांबी स्थित आवास में लौट गये. खबर है कि अब वे नये कैबिनेट से मुलाकात अपने घर पर ही करेंगे.
वहीं दूसरी ओर एक टीवी चैनल से बात करते हुए आप नेता कुमार विश्वास ने कहा जासूसी की वजह से अरविंद केजरीवाल जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे. केजरीवाल को इसकी जरूरत नहीं है. दिल्ली में भयमुक्त वातावरण हमें मिलकर बनाना होगा. हम महिला सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. इसके लिए वाई फाई और सीसी टीवी कैमरे सरकार लगायेगी.
वहीं दूसरी ओर शपथ लेने से पहले ही केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं. इससे अधिकारी दहशत में हैं. सभी अधिकारियों इससे सकते में हैं. केजरीवाल ने बुधवार को मुख्य सचिव दीपक मोहन स्पोलिया को तलब कर उन्हें अपना घोषणा पत्र सौंपा और 19 फरवरी तक इस पर एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.
केजरीवाल के इस निर्देश के साथ ही अधिकारियों को लगने लगा है कि अगर काम करके नहीं दिखाया तो उनपर गाज गिर सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली में 67 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.