इम्फाल : मणिपुर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने अध्यापक को कथित रुप से चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया क्योंकि शिक्षक ने उसे स्कूल परिसर में शराब पीने के कारण फटकार लगाई थी.पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि लीवा सारेई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में मंगलवार को शराब पीने पर जब इतिहास के अध्यापक एलेक्स पेम्मेई ने छात्र को डांटा तो उसने अध्यापक पर पांच बार चाकू से प्रहार कर दिया.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पेम्मेई की हालत गंभीर है और उन्हें अभी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है लेकिन अधिकारियों ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र घटनास्थल से फरार हो गया। उसे पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं.