जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा के बीच सरकार बनने का रास्ता साफ, 23 के पहले हो सकता है गठन

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के बीच सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. दोनों के बीच लगभग 12 मुद्दों पर सहमति बनी है. जम्मू कश्मीर में 23 फरवरी से पहले सरकार गठन की प्रकिया पूरी कर ली जायेगी. खबरों के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे. मुफ्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:09 PM

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के बीच सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. दोनों के बीच लगभग 12 मुद्दों पर सहमति बनी है. जम्मू कश्मीर में 23 फरवरी से पहले सरकार गठन की प्रकिया पूरी कर ली जायेगी. खबरों के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे. मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली में भाजपा को मिली हार के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा के रवैये में थोड़ी नरमी आयी. जिसके बाद सरकार गठन को लेकर पीडीपी और भाजपा के बीच सहमति बनी. बुधवार को पार्टी प्रधान महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंची और उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आदि से बातचीत की. पीडीपी राज्य में स्थायी सरकार बनाने के लिए छह साल तक अपना मुख्यमंत्री बनाने, अफस्पा हटाने, कई अहम मंत्रालय पीडीपी को देने जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. अततः दोनों पार्टियों के बीच कई मुद्दों के लेकर सहमति बनी.

Next Article

Exit mobile version