15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला धन की जांच के लिए गठित एसआईटी में और लोगों की जरूरत

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने काले धन की जांच के लिये गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में खाली पदों को भरने के लिए पात्र अधिकारियों से आवेदन करने को कहा है.मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘खुफिया या सूचना प्रोसेसिंग, जांच, सूचना प्रबंधन, डेटा प्रबंधन या रखरखाव और प्रशासनिक कार्य में कम से […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने काले धन की जांच के लिये गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में खाली पदों को भरने के लिए पात्र अधिकारियों से आवेदन करने को कहा है.मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘खुफिया या सूचना प्रोसेसिंग, जांच, सूचना प्रबंधन, डेटा प्रबंधन या रखरखाव और प्रशासनिक कार्य में कम से कम पांच साल का अनुभव रखने वाले अधिकारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसमें कहा गया है कि सभी विभागों व मंत्रालय ों को इच्छुक अधिकारियों के आवेदन का सत्यापन कर उसे भेजना होगा. ये अधिकारी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों. आवेदन के साथ इन अधिकारियों की सतर्कता स्थिति, पिछले 10 साल के दौरान लगाए गए छोटे या बडे जुर्माने के अलावा सत्यनिष्ठा का प्रमाणपत्र होना चाहिए.
एसआईटी में कुल 21 पद खाली हैं. इनमें दो निदेशक स्तर के, तीन अवर सचिव स्तर के, चार-चार अधीक्षक, सेक्शन आफिसर या निरीक्षक, तीन प्रधान निजी सचिव व पांच निजी सहायक के है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एम बी शाह एसआईटी के प्रमुख हैं. एसआईटी को पिछले साल 29 मई को अधिसूचित किया गया था. शीर्ष अदालत के पूर्व जज न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत इसके वाइस चेयरमैन हैं. एसआईटी के सदस्यों में राजस्व सचिव, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, खुफिया ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, वित्तीय खुफिया इकाई व अनुसंधान व विश्लेषण शाखा (रॉ) के निदेशक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें