नीतीश ने पूछा, मांझी सरकार आखिर किस पार्टी की सरकार

पटना: जदयू विधायक दल के नए नेता चुने गये नीतीश कुमार ने आज पूछा कि 12 विधायकों के समर्थन वाली जीतन राम मांझी सरकार को भाजपा सहित अभी तक कोई भी राजनैतिक दल समर्थन नहीं कर है और ऐसे में यह किस दल की सरकार है. पटना में आज पत्रकारों से नीतीश ने आगामी 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:58 PM

पटना: जदयू विधायक दल के नए नेता चुने गये नीतीश कुमार ने आज पूछा कि 12 विधायकों के समर्थन वाली जीतन राम मांझी सरकार को भाजपा सहित अभी तक कोई भी राजनैतिक दल समर्थन नहीं कर है और ऐसे में यह किस दल की सरकार है.

पटना में आज पत्रकारों से नीतीश ने आगामी 20 फरवरी को बिहार विधानमंडल के सत्र में राज्यपाल के संबेाधन के बारे में कहा कि आखिर वह किस सरकार का अभिभाषण होगा. अभी जो सरकार है वह 12 विधायकों के समर्थन वाली है. अभी तक भाजपा ने भी समर्थन की घोषणा नहीं है तो आखिर किसकी सरकार है.
उन्होंने कहा कि सदन में पांच पार्टियों के विधायक और निर्दलीय विधायक हैं. जदयू का एक फैसला (मांझी को हटाकर नीतीश के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का) हो गया है और तीन अन्य राजद, कांग्रेस और भाकपा तथा एक निर्दलीय विधायक ने उन्हें समर्थन दिया है.
नीतीश ने कहा कि आज जदयू सहित चार दल और एक निर्दलीय विधायक एक साथ हैं तो आखिर मांझी सरकार किस पार्टी की सरकार हैं.
राज्यपाल के मांझी को सदन में विश्वास मत हासिल करने के लिए आगामी 20 फरवरी का समय दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए नीतीश ने कहा कि जदयू के समर्थन में गत आठ फरवरी को ही अन्य दलों के समर्थन करने को लेकर चिट्ठी राजभवन को दे दी तथा 9 फरवरी को राज्यपाल से मिले.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को कार्य प्रणाली को लेकर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है और उसमें अडंगेबाजी करने की कोशिश करना तथा साफ बहुमत होने के बावजूद इतना विलंब किया जाना, तोडफोड, प्रलोभन और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने को बढावा देती है. नीतीश ने आरोप लगाया कहा कि भाजपा और केंद्र की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है और बिहार के माहौल को खराब कर रही है.

Next Article

Exit mobile version