नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतर रहे अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के नजदीक एक आलीशान बंगले में रहेंगे. करोड़ों की कीमत से तैयार इस बंगले को उनके एक समर्थक ने महज एक रुपया प्रति महीना के किराये पर केजरीवाल को दिया है.
पार्टी के स्थानीय कार्यालय के तौर पर भी केजरीवाल के इसी बंगले को इस्तेमाल किया जाएगा. केजरीवाल के इस नये घर में 8 कमरे हैं, जिसमें से कई कमरों को मीटिंग रूम, कॉल सेंटर और इलेक्शन वॉर रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है. केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर घोटाले में शामिल रहने का आरोप लगाया और कहा कि वह सत्ता में आने पर अन्ना हजारे के सुझाव के मुताबिक जनलोकपाल का गठन करेगी, जो ‘बिजली, पानी और परिवहन घोटालों’ की जांच करेगी.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का मानना है कि देश में मुख्य धारा के भ्रष्ट राजनीतिक दलों के पूरी तरह सफाये की जरूरत है. ‘आप’ को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव चिह्न के तौर पर ‘झाड़ू’ का आवंटन किया गया.