टीम इंडिया को पीएम मोदी की शुभकामनाएं कहा, खेलो दिल से वर्ल्ड कप लाओ फिर से

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शनिवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना दी है. मोदी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम के हर सदस्य को ट्वीट के जरिये शुभकामना दी.उन्होंने कहा – क्रिकेट विश्व कप 2015 शुरू हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 5:02 AM
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शनिवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना दी है. मोदी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम के हर सदस्य को ट्वीट के जरिये शुभकामना दी.उन्होंने कहा – क्रिकेट विश्व कप 2015 शुरू हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम को मेरी शुभकामनाएं. खेलो दिल से, वल्र्ड कप लाओ फिर से. उन्होंने पहले दो ट्वीट में लिखा – कैप्टन कूल एमएस धौनी को मेरी शुभकामना. डट कर खेलो, अच्छे से कप्तानी करो और भारत को गौरवान्वित करो. मैं आपको जानता हूं और मुङो यकीन है कि आप ऐसा करेंगे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुभकामना देते हुए उन्होंने लिखा – मैं आक्रामक उपकप्तान विराट कोहली को शुभकामना देता हूं.

पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने आगे लिखा – शिखर धवन को शुभकामना. भारत को हर मैच में अच्छी शुरुआत दो. ज्यादा से ज्यादा रन बनाओ. हम सभी आपकी हौसलाअफजाई करेंगे.वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरे शतक जमानेवाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा को उन्होंने लिखा : रोहित के फन के लाखों मुरीद हैं. भारत को फिर गौरवान्वित करो. अजिंक्य रहाणे के लिए उन्होंने लिखा : मैं युवा दोस्त अजिंक्य रहाणे को शुभकामना देता हूं. विश्व कप बेहतरीन हो और इस शानदार मौके का पूरा फायदा उठाओ.

सुरेश रैना के लिए मोदी ने लिखा : सुरेश रैना फील्ड में बहुत चुस्त रहता है और बल्ले से आक्रामक. गेंदों को मैदान से बाहर जाने दो, बाउंसर्स को भी. अंबाती रायडू के लिए उन्होंने लिखा : यह टूर्नामेंट बेहतरीन हो. मुझे यकीन है कि आप रन बनाते रहेंगे और टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभायेंगे. सर जडेजा का प्रशंसक कौन नहीं है. हम सभी चाहते हैं कि आप हरफनमौला प्रदर्शन करके टीम को जीत तक ले जायें. आर अश्विन : मुझे यकीन है कि आपकी स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों को हैरान कर देगी. हमें जीत दिलाओ और अच्छा खेलो. अक्षर पटेल : युवा अक्षर पटेल अपनी शानदार फिरकी और उछाल से बल्लेबाजों को चकमा दे सकता है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और दबाव के बिना खेलो. भुवनेश्वर कुमार : शुभकामनाएं. हर मैच को हमारे पक्ष में स्विंग करो.

आपके विकेटों से तय होगा कि हम मैच कितनी जल्दी जीत सकते हैं. मोहित शर्मा : हमारा युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा बेहतरीन लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी कर सकता है. वह शानदार खिलाड़ी है. मोहम्मद शमी : मैं युवा और बेहद प्रतिभाशाली मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए शुभकामना देता हूं. अच्छा खेलो और विकेट लो. स्टुअर्ट बिन्नी : स्टुअर्ट बिन्नी के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. उसे विश्व कप के लिए शुभकामना. उमेश यादव : शुभकामना. बल्लेबाजों को अपनी प्रभावी रफ्तार और रिवर्स स्विंग से आउट करो.

Next Article

Exit mobile version