उत्तर भारत में ठंड बरकरार, जम्मू कश्मीर में बारिश, हिमपात की संभावना
नयी दिल्ली: उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्से गुरुवार को शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में जबर्दस्त बारिश या हिमपात होने का पूर्वानुमान जताया है.राष्ट्रीय राजधानी में दिन खुशगवार रहा, यहां अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल इस मौसम के लिए […]
नयी दिल्ली: उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्से गुरुवार को शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में जबर्दस्त बारिश या हिमपात होने का पूर्वानुमान जताया है.राष्ट्रीय राजधानी में दिन खुशगवार रहा, यहां अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल इस मौसम के लिए सामान्य था. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम यानी 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा में आद्र्रता का स्तर 51 से 95 प्रतिशत के बीच बढता घटता रहा.
दिल्ली में कल मुख्यत: आसमान साफ रहने और तापमान भी औसत रहने का अनुमान है.हालांकि लद्दाख सहित कश्मीर संभाग में ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आती क्योंकि वहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग कार्यालय ने बताया, ‘‘16 फरवरी से 18 फरवरी तक जबर्दस्त बारिश या हिमपात होने की संभावना है.’’ मौसम विभाग ने यह भी बताया कि तब तक स्थिति मुख्यत: शुष्क बनी रहेगी.
जम्मू कश्मीर में लद्दाख का सीमाई क्षेत्र करगिल सबसे ठंडा स्थान रहा वहां न्यूनतम तापमान कल की तरह ही शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड बरकरार रही, दोनों पडोसी राज्यों में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट देखी गई. दोनों राज्यों में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.8 डिग्री और पटियाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इस बीच दिन की राहत के बाद राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में ठंड फिर से बढ गई. कई स्थानों पर पारे में चार डिग्री तक गिरावट देखी गई.