शिंदे को तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना

नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार है और अगले तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. शिंदे का फेफड़े की बीमारी को लेकर मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था. शिंदे के कार्यालय से आज जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि 72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 12:52 AM

नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार है और अगले तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. शिंदे का फेफड़े की बीमारी को लेकर मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था.

शिंदे के कार्यालय से आज जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि 72 वर्षीय शिंदे को तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनका कल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और कई अन्य नेताओं ने फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Next Article

Exit mobile version