तोगड़िया नहीं कर सकते गुवाहाटी में बैठक
गुवाहाटी : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया को गुरुवार को यहां विहिप की बैठक को संबोधित करने या माइक्रोफोन पर अपने भाषण की रिकार्डिग प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गयी, क्योंकि पुलिस ने यहां धारा 144 लगायी है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ज्योर्तिमय चक्रवर्ती ने निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दिया और […]
गुवाहाटी : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया को गुरुवार को यहां विहिप की बैठक को संबोधित करने या माइक्रोफोन पर अपने भाषण की रिकार्डिग प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गयी, क्योंकि पुलिस ने यहां धारा 144 लगायी है.
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ज्योर्तिमय चक्रवर्ती ने निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दिया और तोगड़िया को निर्देश दिया कि वह शहर में विहिप की रैली में न तो हिस्सा लें और न ही उसे संबोधित करें.
चक्रवर्ती ने कहा कि तोगड़िया हालांकि शहर के उलूबारी क्षेत्र में विहिप के कार्यालय और कामाख्या मंदिर गये.बहरहाल, एक कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि तोगड़िया को राज्य में कोई अप्रिय स्थिति पैदा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.