नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दूसरे कार्यकाल में मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं. कौशांबी स्थित अरविंद केजरीवाल के घर बुधवार रात हुई पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में यह फैसला हुआ. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता या किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र नहीं भेजने के फैसला लिया है.
‘आप’ के एक नेता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी ओर से केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और लोकसभा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले सात सांसदों को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रित किया है.आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो के द्वारा देश की जनता को इस समारोह में आने का न्योता दिया है. इस वीडियो में केजरीवाल खुद लोगों से समारोह में आने का आग्रह करते दिख रहे हैं.
कुछ खास विधायक
रामनिवास गोयल बन सकते हैं अध्यक्ष, बंदना कुमारी उपाध्यक्ष
इन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती और गिरीश सोनी
संभावित नये चेहरे : जीतेंद्र तोमर (त्रिनगर), कपिल मिश्र (करावल नगर), संदीप कुमार (सुल्तानपुरी माजरा) और आसिम अहमद खान (मटिया महल)
अधिकारियों ने शुरू की तैयारी
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव से कहा है कि वे ‘आप’ के 70 बिंदुवाले घोषणा पत्र को लागू करने की दिशा में काम शुरू करें. इसमें बिजली की दरों में 50 फीसदी की कटौती, महानगर को मुफ्त वाइ-फाइ सुविधा देना, 10-15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाना, पूरी दिल्ली में दो लाख शौचालय बनवाना, 20 नये कॉलेज, निजी स्कूलों की फीस नियमित करना, दिल्ली के अस्पतालों में 30 हजार और बिस्तर जोड़ने, पांच वर्ष में आठ लाख नौकरियां देने का वादा शामिल है. संबंधित विभागों ने विशिष्ट प्रस्तुतीकरण के की तैयारियां शुरू कर दी हैं.