एनेकल : कर्नाटक के बेंगलुरू में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. प्राप्त जानाकरी के अनुसार हादसा सुबह 7 : 45 बजे उस वक्त हुई जब एर्नाकुलम एक्सप्रेस एनेकल नामक जगह से गुजर रही थी. ट्रेन होसूर की ओर जा रही थी. दुर्घटना में नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. सबसे ज्यादा क्षति डी आठ डिब्बे को हुई है. इस दुर्घटना में 11 पैसेंजर की मारे जाने की सूचना है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से रेल मंत्रलय ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस दुर्घटना में कम से कम 60 पैसेंजर घायल हुए हैं.हालांकि आरंभिक खबरों में मृतकों की संख्या तीन बतायी जा रही थी.
बेंगलुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत, 60 घायल
एनेकल : कर्नाटक के बेंगलुरू में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. प्राप्त जानाकरी के अनुसार हादसा सुबह 7 : 45 बजे उस वक्त हुई जब एर्नाकुलम एक्सप्रेस एनेकल नामक जगह से गुजर रही थी. ट्रेन होसूर की ओर जा रही थी. दुर्घटना में नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. सबसे ज्यादा क्षति डी आठ […]
फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. हादसे की वजह कर पता अभी तक नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर 17 एंबुलेंस मौजूद हैं जो घायलों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहे हैं.एर्नाकुलम एक्सप्रेस सुबह सात बजे बेंगलुरू से चली जो 7 : 45 बजे एनेकल में दुर्घटनाग्रस्त हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के डिरेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई जिससे छह डब्बे पटरी से उतर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement