स्वाइन फ्लू का कहर जारी, देशभर में 5000 से ज्यादा लोग पीडि़त
नयी दिल्ली : पूरे देश में स्वाइन फ्लू का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले हफ्ते तक स्वाइन फ्लू मरने वाले लोगों की संख्या की संख्या 400 से ज्यादा हो चुकी है. बीते 40 दिनों में एच1एन1 फ्लू से कुल 407 लोगों को मौतें हुईं हैं जबकि 5,157 लोग स्वाइन फ्लू से पीडि़त हुए. […]
नयी दिल्ली : पूरे देश में स्वाइन फ्लू का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले हफ्ते तक स्वाइन फ्लू मरने वाले लोगों की संख्या की संख्या 400 से ज्यादा हो चुकी है. बीते 40 दिनों में एच1एन1 फ्लू से कुल 407 लोगों को मौतें हुईं हैं जबकि 5,157 लोग स्वाइन फ्लू से पीडि़त हुए. स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा पीडि़त राज्यों में से राजस्थान और गुजरात है यहां पिछले 10 दिनों में 200 लोगों की जाने गयी हैं. इसके अलावे महाराष्ट्र,पंजाब ,तेलांगाना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु भी इस बीमारी की चपेट में हैं.
राजधानी दिल्ली में अबतक स्वाइन फ्लू के 907 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें अबतक 6 लोग की मौत हो गयी है. देश के 15 राज्यों में तेजी से फैल रही यह बीमारी केंद्र सरकार के लिए चिंता कारण बन चुकी है. पीएमओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय से इससे जुड़ी सारी रिपोर्ट एकत्र करना शुरू कर दिया है.
राजस्थान
राजस्थान में स्वाइन फ्लू पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पिछले चौबीस घंटों में स्वाइन फ्लू के आठ और रोगियों की मृत्यु के साथ ही इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 118 हो गयी है. एक राजकीय अस्पताल में 70 वर्षीय स्वीडिश महिला को निमोनिया की शिकायत के बाद कराया गया जहां स्वाइन फ्लू की टेस्ट रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. इस महिला की कल सुबह मौत हो गयी.
राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के आठ और रोगियों की मृत्यु हो गई है. प्रदेश में सबसे अधिक 21 लोगों की मौत जयपुर में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3,527 रोगियों की जांच की गई है जिनमें 1,404 लोगों के स्वाइन फ्लू रोग से पीडित होने पर उनका उपचार शुरू किया जा चुका है.
मध्यप्रदेश
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश तेजी से पांव पसार रहा स्वाइन फ्लू चिंता का विषय बन गया है. नये साल में राज्य में स्वाइनफ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है. स्वाइन फ्लू के मरीजों पर कांग्रेस ने चिंता जाहिर की है.
गुजरात
राजस्थान के बाद गुजरात राज्य में स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं. बुधवार को ही इससे मरने वाले लोगकी संख्या 10 हो गयी. साल की शुरुआत से लेकर अबतक 108 लोगों की जानें गयी हैं. वहीं स्वाइन फ्लू के 159 नये मामले के साथ अबतक राज्य में एच1एन1 वायरस सेपीडि़त लोगों की संख्या 1,075पहुंच चुकी है.
महाराष्ट्र
वहीं महाराष्ट्र में अबतक 40 लोगों की मृत्यु स्वाइन फ्लू से हुई है. इसके साथ ही 54 नये मामले आने के बाद से राज्य 250 लोगों के इस बीमारी से ग्रसित होने की सूचना मिली है.